गढ़हारा : जिला संतमत सत्संग बारो बेगूसराय का 33 वां वार्षिक अधिवेशन समापन के उपरांत श्रद्धालु जीप वाहन में सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुए थे. अचानक आरपीएसएफ 11 वीं बटालियन रेलवे कॉलोनी गढहारा स्थित सड़क के पास लगी गाटर से बैठे सवार तेज गति से ठोकर लगी.इससे ऊपर बैठे श्रद्धालु गाड़ी से नीचे गिर गये.इस दौरान करीब आधे दर्जन सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.घटना को देख मौजूद लोगों ने आनन फानन में जख्मी लोगों को रेलवे अस्पताल में भरती कराया ,
जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई थी.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना गढ़हारा की पुलिस मौके पर पहुंच जीप समेत चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर घटनास्थल के पास घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा.थानाध्यक्ष अमति कुमार ने बताया कि जीप पर सवार सभी श्रद्धालु पचंबा बेगूसराय के लिए जा रहा था.घटना जीप चालक की लापरवाही से हुई थी.