साहेबपुरकमाल : अग्निकांड की रोकथाम हेतु व्यापक जनजागरण के साथ-साथ सतर्कता भी जरूरी है. छोटी-छोटी मानवीय भूल के कारण ही अग्निकांड की त्रासदी झेलनी पड़ती है, इसलिए हमें कुछ जरूरी तैयारी के साथ आग का उपयोग करना चाहिए. उक्त बातें प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक में बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने कहीं.
उन्होंने अग्निकांड को रोकने के लिए व्यापक जन जागरूकता की जरूरत बताते हुए कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होगी. एसडीओ ने खाना बनाते समय सूती कपड़े का ही उपयोग करने, घर और खलिहान में पानी की समुचित व्यवस्था रखने, अग्निशमन केंद्र के दूरभाष नं 7631963035, 7485805954 या 7485805955 पर घटना स्थल का सही लोकेशन के साथ तुरंत सूचना देने को कहा.