बलिया : बलिया नगर पंचायत अंतर्गत लखमिनिया स्टेशन रोड स्थित रॉयल होटल के संचालक राजा राम साह 55 वर्ष की मौत अचानक घर में हो गयी. बताया जाता है कि अचानक हार्ट अटैक होने के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज से पूर्व ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सोमवार की सुबह लखमिनियां वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद मिलिंद कुमार के छोटे भाइ बुलबुल सिंह 36 वर्ष की मौत हो गयी. वह अचानक सुबह
घर में चाय पीने के बाद गिर पड़ा. परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सोमवार की सुबह तीसरी घटना नगर पंचायत के छोटी बलिया चक्कमख्न टोला में हुई है. मृतक मो अकरम 40 वर्ष सुबह प्रात: सात बजे सो कर उठा और घर में चौकी पर बैठा हुआ था, अचानक गिर पड़ा. इसे भी लोग आनन-फानन में बलिया अस्पताल लाये, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ब्रेन हेमरेज के कारण इसकी मौत हुई है. उक्त तीनों स्थानों पर हुई मौत के बाद तीनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. तीनों मृतकों के परिवार वाले अचानक हुई मौत पर अचंभित हैं. पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी है.