28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों में लगी आग हजारों की संपत्ति राख

नावकोठी/बखरी : रविवार दोपहर बखरी थाना क्षेत्र से सटे नावकोठी थाना के पहसारा पूर्वी पंचायत गम्हरिया गांव में तीन घरों में आग लग गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर में कुछ लोग घर के पास ही घूरा लगाकर गेंहू काटने खेत चले गये. आग पछुआ की तेज हवा के कारण लहक कर […]

नावकोठी/बखरी : रविवार दोपहर बखरी थाना क्षेत्र से सटे नावकोठी थाना के पहसारा पूर्वी पंचायत गम्हरिया गांव में तीन घरों में आग लग गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर में कुछ लोग घर के पास ही घूरा लगाकर गेंहू काटने खेत चले गये. आग पछुआ की तेज हवा के कारण लहक कर पास के घर में पकड़ लिया. जिससे ब्रह्मदेव रजक,

पवन रजक एवं मेघा देवी घर का जलकर राख हो गया .अगर लोग सतर्क नहीं रहते तो आग विकराल रूप धारण कर लेता क्योंकि आसपास सैंकड़ों फूस की ही झोपड़ी थी. आग लगने के बाद घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव मौजूद थे. इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी . घटनास्थल पर मौजूद मुखिया ने लोगों से अपील करतेे हुए कहा कि इस मौसम में आग पूरी सतर्कता के साथ जलाएं. खाना सात बजे से पहले बना लें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें