Advertisement
शहर में सक्रिय हुआ झपट्टामार गिरोह
परेशानी. विशेष लोक अभियोजक भी हुए गिरोह का शिकार, लोगों में दहशत गिरोह की सक्रियता से लोगों में है दहशत बेगूसराय : बेगूसराय शहर में इन दिनों झपट्टामार गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. प्रतिदिन इस गिरोह के निशाने पर लोग आ रहे हैं. जिससे हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. सबसे […]
परेशानी. विशेष लोक अभियोजक भी हुए गिरोह का शिकार, लोगों में दहशत
गिरोह की सक्रियता से लोगों में है दहशत
बेगूसराय : बेगूसराय शहर में इन दिनों झपट्टामार गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. प्रतिदिन इस गिरोह के निशाने पर लोग आ रहे हैं. जिससे हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. सबसे ताज्जूब की बात यह है कि प्रतिदिन इस तरह की घटना को अंजाम देने में गिरोह का सदस्य सफल हो रहे हैं लेकिन बेगूसराय नगर थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
गिरोह का शिकार हुईं विशेष लोक अभियोजक:बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत पोक्सो के विशेष लोक अभियोजक मनीषा साहा उस समय झपट्टामार गिरोह का शिकार हो गयीं जब वह बेगूसराय रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी. इसी बीच ट्रैफिक चौक और नवनिर्मित पुल के बीच झपट्टामार गिरोह के सदस्य उनके हाथ से पर्स लेकर फरार हो गये.
विशेष लोक अभियोजक के पर्स में 8000 रुपया, दो मोबाइल सेट सिम लगा हुआ ,स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड, परिवार का आधारकार्ड सहित अनेक बहुमूल्य सामान था. यह घटना उस समय घटी जब विशेष लोक अभियोजक पटना से बेगूसराय कोसी एक्सप्रेस से आ रही थी .यह ट्रेन रात सवा 10:00 बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी .विशेष लोक अभियोजक ने घटना की प्राथमिकी नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी है और इसकी एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को भी दी है .
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रही है घटनाएं:ज्ञात हो कि इन दिनों बेगूसराय में झपट्टामार गिरोह के द्वारा रोड पर चल रहे लोगों से पर्स ,बैग झपट्टा मारकर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस गिरोह का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
बताया जाता है कि रात्रि में सड़क या रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को ये सदस्य अपना निशाना बनाने के लिए शहर के ट्रैैफिक चौक से लेकर बस स्टेशन व स्टैंड के बीच मंडराते रहते हैं. कहने को रात्रि में पुलिस गश्ती भी सड़कों पर घूमती रहती है लेकिन इस गिरोह के एक भी सदस्य पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते हैं. इस पर लगाम लगाना जरूरी है
19 फरवरी की घटना :सिंघौल ओपी क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक निवासी वृजेंद्र कुमार की पत्नी चिंता देवी 19 फरवरी को कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से बेगूसराय रेलवे स्टेशन उतरी थी.ट्रेन से उतरने के बाद इ-रिक्शा में बैठ कर अपने घर पॉलिटेक्निक रोड जा रही थी. तभी हरहर महादेव चौक से आगे स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उस महिला का पर्स छिन लिया.महिला के पर्स में सोने के गले का हार, झुमका, सोने की अंगूठी,मोबाइल,पवार बैंक,नकद ग्यारह सौ रुपये सहित जरुरी कागजात थे.
26 फरवरी की घटना:नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी डॉ आनंद कुमार बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान बीपी स्कूल के पीछे पोखर के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उक्त युवक की हथियार के बल पर मोटरसाइकिल को लूट लिया था.इस लूट की घटना के बाद इन्हीं अपराधियों के द्वारा कर्पूरी स्थान चौक के मोबाइल और नकद रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.हालांकि इस घटना के 20 घंटे के बाद ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया था.
03 नवंबर की घटना:बेतिया निवासी आदित्य राज की पत्नी बेगूसराय से बाजार करके बरौनी अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी.रेलवे स्टेशन से इ- रिक्शा पकड़ हरहर महादेव चौक जाने के क्रम में झपटामार गिरोह के सदस्य ने उक्त महिला का पर्स झपट लिया था.महिला के पर्स में तीन हजार रुपये नकद,मोबाइल और कुछ जेवरात थे.
मामला 16 मार्च:नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में गुरुवार को एक महिला का पर्स चुरा कर भाग रहे चोर को भीड़ ने पकड़ जमकर धुनाई कर दी थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला रेलवे स्टेशन से उतर कर बाजार करने जा रही थी.तभी पूर्व से घात लगाये एक चोर उक्त महिला का पर्स लेकर भागने लगा.उक्त महिला ने हल्ला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस चोर को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी.मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. नगर थाना की पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement