बेगूसराय : रतनपुर ओपी क्षेत्र के पिपरा में मंगलवार को हुई होमगार्ड के जवान मंटुन राय की हत्या के मामले में मृतक के भाई प्रमोद राय ने बुधवार को नगर थाने में 12 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. जिसमें समस्तीपुर जिले के शंभु सिंह उर्फ अविनीश सिंह,चंदन सिंह,सिघौंल ओपी क्षेत्र के राहुल कुमार,भगवानपुर थाना क्षेत्र के चिंटू कुमार, पिपरा के चंदन सिंह,नंदन सिंह, रंजीत राय,बाला जी,सावित्री देवी,मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी ललन सिंह,
रतनपुर थाना क्षेत्र के विमल राय सहित मुकेश सिंह को नामजद बनाया है.दर्ज एफआइआर में हत्या का मूल कारण जमीन विवाद बताया गया है. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में संलिप्त एक नामजद पिपरा निवासी नंदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.