बरौनी : मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आपने अब तक केवाइसी का फाॅर्म बैंक में जमा नहीं कराया है जिसके कारण आपका एटीएम बंद हो जायेगा.कृप्या आप जल्दी से अपना एटीएम नंबर दीजिये.ग्राहक द्वारा एटीएम के नंबर देने के दस मिनट बाद उसके खाता से 75 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आता है तब उसे अपने ठगे जाने का अहसास होता है.मामला जीरोमाइल ओपी क्षेत्र का है.फर्टिलाइजर उपनगरी के क्वार्टर 198 ए में रहनेवाले कमलेश्वरी महतो की पुत्री भारत भारती ने कांड संख्या-114/17 के तहत ठगी का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तीन अप्रैल को मोबाइल संख्या 7281862141 से कहा गया कि केवाइसी नहीं जमा करने के कारण आपका एटीएम बंद हो जायेगा. आप अपना एटीएम का पिन नंबर बतायें. फिर पिन नंबर देने के दस मिनट बाद ही 75 हजार के निकासी की सूचना मोबाइल से मिली. जीरोमाइल ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं ओपी प्रभारी ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की और कहा ऐसे मामलों में सावधानी बरतें .