29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्राओं ने किया प्रदर्शन

विरोध . प्रायोगिक परीक्षा नहीं लिये जाने को लेकर आक्रोशित थीं छात्राएं डीएम के आश्वासन के बाद शांत हुईं छात्राएं बेगूसराय : इंटर परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा नहीं लिये जाने से आक्रोशित एसके महिला कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.इंटर की परीक्षार्थी बुलबुल कुमारी,पूजा कुमारी,आरती कुमारी,प्रीतम कुमारी,अमीषा कुमारी ने बताया […]

विरोध . प्रायोगिक परीक्षा नहीं लिये जाने को लेकर आक्रोशित थीं छात्राएं

डीएम के आश्वासन के बाद शांत हुईं छात्राएं
बेगूसराय : इंटर परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा नहीं लिये जाने से आक्रोशित एसके महिला कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.इंटर की परीक्षार्थी बुलबुल कुमारी,पूजा कुमारी,आरती कुमारी,प्रीतम कुमारी,अमीषा कुमारी ने बताया की कॉलेज प्रशासन के इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 15 मार्च को फिजिक्स और केमेस्ट्री के लिए निकाली गयी थी.लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा उक्त तिथि को बढ़ा कर 18 फिर 27 मार्च को किया गया.जिसके बाद 27 मार्च को फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय का प्रायोगिक परीक्षा देने उक्त छात्राएं कॉलेज गयीं.बावजूद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राओं को कहा कि अब यह प्रायोगिक परीक्षा 28 मार्च को लिया जायेगा.जब सभी छात्रा 28 मार्च को कॉलेज पहुंची तो फिर कॉलेज
प्रशासन ने कहा कि अब उन दोनों परीक्षा का समय समाप्त हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्राएं समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गयीं.छात्राओं का शोरगुल सुन डीएम नौशाद युसूफ ने सभी छात्राओं से वार्ता की.जिसके बाद डीएम नौशाद युसूफ ने सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद को प्रतिनिधि के रूप में एसके महिला कॉलेज भेज कर पूरी जानकारी ली.सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि एसके महिला कॉलेज के प्रशासक से बात की गयी है.कॉलेज प्रशासक ने कहा कि जिन बच्चों का प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो पायी है अब उनका प्रयोगिक परीक्षा 2 अप्रैल को लिया जायेगा.जिसके लिए कॉलेज प्रशासक के द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. दो अप्रैल को फिर से परीक्षा की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित छात्राएं शांत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें