मुजफ्फरपुर की टीम ने कटिहार को हराया
Advertisement
मुजफ्फरपुर की टीम ने कटिहार को हराया
मुजफ्फरपुर की टीम ने कटिहार को हराया गढ़हारा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में अंतर जिला प्रतीक नारायण शेखर सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट राकेश सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हारा के ग्राउंड में मुजफ्फरपुर एवं कटिहार के बीच बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया . जिसमें कटिहार टीम के कप्तान राजीव […]
गढ़हारा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में अंतर जिला प्रतीक नारायण शेखर सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट राकेश सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हारा के ग्राउंड में मुजफ्फरपुर एवं कटिहार के बीच बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया . जिसमें कटिहार टीम के कप्तान राजीव कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 12.5 ओवरों में सात विकटों के नुकसान पर 77 रन बनाकर जीत लिया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया.
कम स्कोरिंग मैच में मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान आर्यन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कटिहार के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में भी 12 रन बनाते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया. कटिहार टीम की ओर से संजय कुमार ने सर्वाधिक 17 गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर 23 रन बनाया. मैच के निर्णायक उत्तम कुमार एवं प्रभास पाठक थे. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में युवा खिलाड़ी कृष्ण मुरारी , शंभु कुमार, अमन कुमार आिद योगदान रहा.
अजय कुमार, कमरूल इस्लाम, गौरव कुमार, अश्वनी कुमार, पप्पू, राजू, रामकुमार, मनीष कुमार एवं वरिष्ठ खिलाड़ी कुंदन पांडेय, राजेश मार्शल, अध्यक्ष संजीव भारती एवं सचिव ऋषि कुमार का सराहनीय योगदान रहा. मैच प्रारंभ होने से पूर्व स्थानीय थाना के पुलिस कृष्णा राम खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. राष्ट्रीय गीत के बाद खेल की शुरुआत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement