संपत्ति पर कब्जा करने के िलए वारदात
Advertisement
साहेबपुरकमाल में बुजुर्ग महिला की गोली मार हत्या
संपत्ति पर कब्जा करने के िलए वारदात साहेबपुरकमाल. : साहेबपुरकमाल थाने के रघुनाथपुर गांव में पैसे की लालच में सोमवार की शाम 75 वर्षीया लालपरी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे […]
साहेबपुरकमाल. : साहेबपुरकमाल थाने के रघुनाथपुर गांव में पैसे की लालच में सोमवार की शाम 75 वर्षीया लालपरी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना की पुष्टि करते हुए थानाप्रभारी ने बताया कि स्व उधो यादव की पत्नी 75 वर्षीया लालपरी देवी नि:संतान थीं. उसकी संपत्ति पर परिवार के कुछ लोगों की निगाह थी. वह सोमवार को गांव के पूरब बहियार में डेरा पर से एक बच्ची के साथ करीब चार बजे घर आ रही थी, तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने सूरज चिमनी के पास उक्त महिला
की गोली मार कर हत्या कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहियार की ओर भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाप्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वृद्ध महिला की हत्या के बाद क्षेत्र में जहां चर्चाओं का बाजार गरम है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement