22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड के बाद कॉलेज के लिपिक को भेजा गया जेल

साहेबपुरकमाल : भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधान लिपिक भूपेंद्र कुमार की 48 घंटे की रिमांड अवधि समाप्त हो जाने के बाद पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया. कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के 45 लाख रुपये का गबन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज का तत्कालीन […]

साहेबपुरकमाल : भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधान लिपिक भूपेंद्र कुमार की 48 घंटे की रिमांड अवधि समाप्त हो जाने के बाद पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया. कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के 45 लाख रुपये का गबन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज का तत्कालीन प्रधान लिपिक भूपेंद्र यादव के विरुद्ध दो अक्तूबर, 2016 को थाने में मामला दर्ज कराया था. इससे पूर्व भूपेंद्र यादव ने आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय और

मानवाधिकार आयोग दिल्ली को पत्र लिखकर प्राचार्य और स्थानीय थानाप्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी थी. उसने कहा कि महाविद्यालय की वित्तीय अनियमितता और गबन के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि मैं उक्त कॉलेज में विगत 23 वर्षाें से तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. पिछले छह वर्षाें से मुझे सभी वित्तीय कार्यवाही से अलग रखा गया है. अचानक 27 सितंबर, 2016 को थानाप्रभारी मुझे कॉलेज से बुलाकर थाना लाया और धमकी देते हुए हाजत में बंद कर दिया.

अंत में एक सादे पेपर पर मुझसे हस्ताक्षर करवा कर मुक्त कर दिया. घटना के दूसरे दिन ही यह पत्र आरक्षी अधीक्षक और मानवाधिकार आयोग को डाक द्वारा भेज दिया गया. वहीं इस संबंध में प्राचार्य का कहना है कि आरोपित ने गबन के मामले से बचने के लिए जो जाल तैयार किया, उसमें वह खुद फंस रहा है. थानाप्रभारी और मेरे ऊपर लगाये सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं. गबन के सारे साक्ष्य उपलब्ध हैं, जिन्हें न्यायालय में समर्पित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें