साहेबपुरकमाल : भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधान लिपिक भूपेंद्र कुमार की 48 घंटे की रिमांड अवधि समाप्त हो जाने के बाद पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया. कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के 45 लाख रुपये का गबन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज का तत्कालीन प्रधान लिपिक भूपेंद्र यादव के विरुद्ध दो अक्तूबर, 2016 को थाने में मामला दर्ज कराया था. इससे पूर्व भूपेंद्र यादव ने आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय और
मानवाधिकार आयोग दिल्ली को पत्र लिखकर प्राचार्य और स्थानीय थानाप्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी थी. उसने कहा कि महाविद्यालय की वित्तीय अनियमितता और गबन के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि मैं उक्त कॉलेज में विगत 23 वर्षाें से तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. पिछले छह वर्षाें से मुझे सभी वित्तीय कार्यवाही से अलग रखा गया है. अचानक 27 सितंबर, 2016 को थानाप्रभारी मुझे कॉलेज से बुलाकर थाना लाया और धमकी देते हुए हाजत में बंद कर दिया.