बलिया : एक बच्चे का पिता व टेंपो चालक भरत साह के द्वारा प्रेम का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर के साहाबाग डेयरी से भगा कर बलिया ले आया. बलिया पुलिस को सूचना मिलते ही दानों को को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. थाने पर पूछताछ के क्र म में उक्त बातों का खुलासा हुआ है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से फरार प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी रोहित पंडित के यहां शरण लेने आया था. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. लड़की शिवानी कुमारी है, जो दिल्ली रोहिणी की मूल निवासी बतायी गयी है. दोनों का घर आसपास ही है. इसकी सूचना रोहिणी सेक्टर थाने को दी गयी, जहां से पता चला है कि लड़की की मां के द्वारा घर से लापता होने की प्राथमिकी पूर्व से दर्ज है. दिल्ली से लड़की के अभिभावक और वहां की पुलिस के आने के बाद दोनों को साैंप दिया जायेगा. भरत साह दिल्ली में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए टेंपो चलाता है.