छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बाजितपुर दुर्गा मंदिर परिसर में लगने वाले साप्ताहिक ग्रामीण हाट में अपराधियों ने एक मजदूर पर जानलेवा हमला किया. हमले में मजदूर की जान बाल-बाल बच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिकारपुर पथार गांव निवासी मजदूर पवन यादव बाजितपुर स्थित हाट में सब्जी आदि खरीदने के लिए गये हुए थे. हाट परिसर में जब वह खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच बटराहा गांव निवासी चंदन यादव ने मारपीट व गाली गलौज करते हुए उस पर गोली चला दी.गोली के हमले से मजदूर श्री यादव की जान बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद हाट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के निर्देश पर दारोगा विजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद आरोपित बदमाश फरार हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित पवन यादव द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चंदन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपित को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.