बरौनी : सिमरिया में कुंभ को लेकर बिहार सरकार को विशेष कार्य योजना बनानी चाहिए, जिससे धर्म के साथ-साथ रोजगार का भी जय जयकार होगा.उक्त बातें सिमरिया स्थित सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज से मिलने रविवार को पहुंचे केंद्रीय लघु व सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि केवल धार्मिक दृष्टिकोण से कुंभ, अर्धकुंभ का आयोजन नहीं होता है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी उस स्थान का महत्व बढ़ जाता है.
सिमरिया में कुंभ के आयोजन से रोजगार के अवसर निश्चित रूप से बढेगें.आज सिमरिया को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है.अभी पिछले दिनों सरकार की रुचि के कारण पटना में प्रकाश उत्सव के सफल आयोजन से देश-विदेश में बिहार का जो गौरव बढ़ा है. उसी तरह बिना भेदभाव किये कुंभ के अवसर पर भी सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बेगूसराय की जीवंत उपस्थिति के बावजूद विकास के लिए और रोजगार की संभावनाओं पर विचार करने की जरूरत है.
इसके पूर्व उन्होंने भारत के सर्वांगीण विकास,गोमुख से गंगासागर तक गंगा की अविरलता, द्वादश कुंभ के पुर्नजागरण एवं विश्व ब्रह्मांड के कल्याणार्थ होनेवाले अनंत श्रीकोटि हवनात्मक अंबा महायज्ञ पर स्वामी चिदात्मनजी के सान्निध्य में हवन-पूजन किया.सर्वमंगला परिवार ने पाग,चादर देकर उनको सम्मानित किया.मौके पर रवींद्र ब्रह्मचारी,नीलमणि,राजकिशोर सिंह,राम,लक्ष्मण सहित सर्वमंगला परिवार के लोग उपस्थित थे.