Advertisement
होली के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प,चार घायल
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल गढ़हारा : होली के दिन दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत नगर पर्षद बीहट वार्ड संख्या सात के बारो राजदेवपुर टोला में सोमवार को दो गुटों में […]
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
गढ़हारा : होली के दिन दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत नगर पर्षद बीहट वार्ड संख्या सात के बारो राजदेवपुर टोला में सोमवार को दो गुटों में मारपीट हुई. बताया जाता है कि लाठी,डंडे,बांस एवं ईंट रोड़े पत्त्थर एक -दूसरे पर अंधाधुंध बरसाने लगे.
इस पर ग्रामीणों ने बीचबचाव करने का प्रयास भी करने लगे. मारपीट के कारण घटनास्थल के पास तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.घटना के दौरान चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में बारो राजदेवपुर निवासी प्रमोद राम के पुत्र राजा कुमार, स्व. महेंद्र ठाकुर के पुत्र अनिल कुमार एवं रणधीर कुमार (दोनों भाई) का सिर फूट गया. जबकि स्व. मुरलीधर ठाकुर के पुत्र रवि कुमार को बीच-बचाव के दौरान सिर में गंभीर रूप से चोटें आयी. उन्हें आनन-फानन में बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भरती कराया गया.जहां रवि की हालत नाजुक बनी है. गंभीर रूप से घायल श्री कुमार सीबीएसइ 12 वीं कक्षा का परीक्षार्थी बताया जाता है.घायल छात्र की अगली परीक्षा 21 मार्च को पटना में है. उक्त छात्र पटना में रहकर तैयारी करता है.
बताया जाता है कि एक गुट के कुछ युवकों द्वारा एक ही परिवार के दोनों भाईयों का कुर्ता फाड़ दिया था. इसके साथ कई और युवकों का भी जबरन कुर्ता फाड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलते हैं सहायक थाना गढ़हारा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों गुट के युवक पुलिस को देखते ही भाग निकले. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement