23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में झपट्टामार गिरोह सक्रिय नगर थाने की पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

बेगूसराय : शहर में इन दिनों पॉकेटमार और झपटामार गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं.आये दिन यह पॉकेटमार एवं झपट्टमार गिरोह के सदस्य किसी न किसी राहगीर को अपना निशाना बना रहे हैं. झपट्टामार गिरोह के सदस्य नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लेकर हरहर महादेव चौक तक सक्रिय रहते हैं.अकेले रिक्शा एवं इ-रिक्शा से […]

बेगूसराय : शहर में इन दिनों पॉकेटमार और झपटामार गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं.आये दिन यह पॉकेटमार एवं झपट्टमार गिरोह के सदस्य किसी न किसी राहगीर को अपना निशाना बना रहे हैं. झपट्टामार गिरोह के सदस्य नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लेकर हरहर महादेव चौक तक सक्रिय रहते हैं.अकेले रिक्शा एवं इ-रिक्शा से जा रही महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं

खास कर ट्रेन से उतरने वाली अकेली महिलाओं का पीछा कर उनका पर्स एवं सामान छिन कर भाग निकलते हैं.रात के समय एनएच-31 पर पुलिस गश्ती नहीं रहने के कारण गिरोह के सदस्य आसानी से निकल जाते है. हाल ही में झपट्टामार गिरोह के द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप कई छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया गया.बावजूद गिरोह के सदस्य को पकड़ने में पुलिस असफल साबित हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाया जा रहा है.हालांकि एकाध घटना में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

केस एक: तीन नवंबर की घटना:बेतिया निवासी आदित्य राज की पत्नी बेगूसराय से बाजार करके बरौनी अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी.रेलवे स्टेशन से इ- रिक्शा पकड़ हरहर महादेव चौक जाने के क्रम में झपटामार गिरोह के सदस्य ने उक्त महिला का पर्स झपट लिया था.महिला के पर्स में तीन हजार रुपये नकद,मोबाइल और कुछ जेवरात थे.
केस दो: 19 फरवरी की घटना:सिंघौल ओपी क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक निवासी बृजेंद्र कुमार की पत्नी चिंता देवी 19 फरवरी को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से बेगूसराय रेलवे स्टेशन उतरी थी.ट्रेन से उतरने के बाद इ-रिक्शा में बैठ कर अपने घर जा रही थी.हरहर महादेव चौक से आगे स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उस महिला का पर्स छिन कर फरार हो गया.महिला के पर्स में सोने की हार,झुमका,अंगूठी,मोबाइल,पवार बैंक,नकद ग्यारह सौ रुपये सहित जरुरी कागजात थे.
केस तीन: 26 फरवरी की घटना:
नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी डॉ आनंद कुमार बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीपी स्कूल के पीछे पोखर के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उक्त युवक की हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट ली. घटना के बाद इन्हीं अपराधियों के द्वारा कर्पूरी स्थान चौक के मोबाइल और नकद रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.हालांकि इस घटना के 20 घंटे के बाद ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया था.
केस चार: एक मार्च की घटना:बछवाड़ा निवासी मो जहांगीर बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास खरीदारी करने आये थे.
इसी दौरान सक्रिय पॉकेटमार ग्रुप के सदस्यों ने उनका पर्स छिनतई कर भागने लगे. बाद में हंगामा होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें