आपदा. गढ़पुरा में भीषण अग्निकांड,चंद मिनटों में ही राख के ढेर में बदल गया गरीबों का आशियाना
Advertisement
महादलित बस्ती के 11 घर जले, लाखों की क्षति
आपदा. गढ़पुरा में भीषण अग्निकांड,चंद मिनटों में ही राख के ढेर में बदल गया गरीबों का आशियाना पीड़ितों के क्रंदन से गमगीन हुआ इलाका गढ़पुरा : थाना क्षेत्र की मालीपुर पंचायत के सुंदरबन चौक के समीप महादलित बस्ती में रविवार की रात आग लगने से 11 घरों समेत लाखों की नकदी एवं जेवरात जल कर […]
पीड़ितों के क्रंदन से गमगीन हुआ इलाका
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र की मालीपुर पंचायत के सुंदरबन चौक के समीप महादलित बस्ती में रविवार की रात आग लगने से 11 घरों समेत लाखों की नकदी एवं जेवरात जल कर राख हो गये.जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि दो बजे के करीब कारी सदा के घर से आग की लपटें निकलनी शुरू हुईं, जिसने देखते-ही-देखते आस-पड़ोस के कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. इसमें योगेंद्र सदा, दिलीप सदा ,उपेंद्र सदा, लालो सदा , मुकेश सदा ,गणेश सहनी, घंटोली सदा ,राम प्रीत सदा ,रंजीत सदा , अमरजीत सदा ,रीना देवी समेत कई अन्य लोगों के घरों को आंशिक क्षति हुई है. अगलगी की इन घटनाओं में कारी सदा के घर रखे पांच हजार नकद, योगेंद्र सदा के घर में 10 हजार, 12 भर चांदी के जेवर, दिलीप सदा के घर 10 हजार नकद, उपेंद्र सदा के घर पांच हजार नकद,
13 भर चांदी के जेवर, लालो सदा के घर 14 हजार नकद, 34 भर चांदी के जेवर, मुकेश सदा के घर छह हजार नकद तथा गणेश साहनी के घर में बेटी के शादी के लिए रखे 21 हजार नकद, सिलाई मशीन, कपड़ा, सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान समेत खाने-पीने का सामान जल कर राख हो गया. आग लगने की घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में सभी लोग अपने-अपने अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे. इस दौरान कारी सदा के घर से आग लगने की घटना उजागर हुई .आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता, लेकिन अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ढिबरी के गिरने से आग लगी है, जिसने कई लोगों के घरों को जला डाला .भीषण अगलगी की घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद भी आग काबू में नहीं आयी. इसके बाद अग्निशमन दस्ता को बुलाया गया, जिसकी मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया.
चंद मिनटों में राख में तब्दील हो गये अरमान : अगलगी की घटना में गणेश सहनी के घर खुशियों के अरमानों पर पानी फिर गया. बताया गया कि गणेश साहनी की पुत्री ज्योति कुमारी की शादी हाल ही होने वाली थी, जिसकी तैयारी परिवार वालों के द्वारा की जा रही थी .घर में कई कीमती सामान भी खरीद कर लाये गये थे. अगलगी की घटना में ज्योति के परिवार वालों पर ईश्वर ने कुछ ऐसा ही कहर ढाया कि खुशियों की जगह गमगीन माहौल बना हुआ है .परिवार के लोग बेटी के शादी के लिए तैयारियों में जुटे थे. अगलगी की इस घटना ने लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी मो जावेद ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी पीड़ित लोगों के बीच तीन -तीन हजार रुपये नकद तथा एक-एक पॉलीथकन सीट का वितरण किया. मौके पर मुखिया राजेंद्र साहनी, सरपंच मो अदालत हुसैन,महेश मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement