रवींद्र कुमार लिखित पुस्तक माइन एवरेस्ट जर्नी का वितरण किया गया
Advertisement
दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलेगी सफलता: डीएम
रवींद्र कुमार लिखित पुस्तक माइन एवरेस्ट जर्नी का वितरण किया गया मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है : डीएम बेगूसराय : इच्छा शक्ति के बल पर साधारण तबके के लोग भी शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे ओहदे पर जा सकते हैं. अनाथालय में पल कर बड़े हुए बच्चे भी आइएएस […]
मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है : डीएम
बेगूसराय : इच्छा शक्ति के बल पर साधारण तबके के लोग भी शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे ओहदे पर जा सकते हैं. अनाथालय में पल कर बड़े हुए बच्चे भी आइएएस बने हैं. ऐसे दर्जनों उदहारण देश में हैं. उक्त बातें माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आइएएस रवींद्र कुमार ने बीएमपी-8 में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. बेगूसराय के बरियारपुर प्रखंड के बसही गांव निवासी आइएएस रवींद्र कुमार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. उन्होंने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के कई गुर बताये. उन्होंने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध एपीजे अब्दुल कलाम साइकिल से अखबार बेचकर पढ़ाई की.
धीरू भाई अंबानी गैस स्टेशन के अटेंडेंट थे. इस अवसर पर रवींद्र कुमार ने एवरेस्ट जर्नी पर लिखी पुस्तक माइन एवरेस्ट का वितरण शिक्षकों के बीच किया. मुख्य अतिथि के रूप में डीएम नौशाद युसूफ ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. डीएम ने कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. सपना देखना और ऊंची बात हमेशा सोचना चाहिए. रांची में पदस्थापित बेगूसराय के रहने वाले आइएएस परवेज आलम ने कहा कि हर बच्चे को मान लेना चाहिए कि उसमें असीम शक्ति है. बच्चों को खुद से पूछना चाहिए कि वह कोई भी बड़ा काम क्यों नहीं कर सकता है. सृष्टि सोशल एवं एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, निजी स्कूलों के प्राचार्यों के बीच पुस्तक वितरित किया गया. शिक्षाविद डॉ.सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि अच्छी शिक्षा से कहीं अधिक जरूरी है कि सच्ची शिक्षा प्राप्त की जाये. जिला पर्षदके उपाध्यक्ष शुभान धुनिया ने कहा कि गांव के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा पहचानने की जरूरत है. इस अवसर पर मंझौल एसडीओ विद्यानंद सिंह, डीइओ दिनेश साफ, जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा, शिक्षक भागीरथ राय,शिक्षिका साफिया फिरदौस आदि मौजूद थे.
रैली निकाल कर लोगों को किया जायेगा जागरूक :बेगूसराय. जिला कार्यालय में नगर जदयू की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता महानगर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीबू ने की. जदयू कार्यालय पटना के आदेशानुसार बिहार के सभी जिलों में 24 से 26 फरवरी तक जिला कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आयोजित कर बेगूसराय जिले के विभिन्न वार्डों में 25 सक्रिय सदस्य बनाने, मद्य निषेध कार्यक्रम को सफल बनाने, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून एवं सात निश्चय कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक आयोजित की जा रही है. अपने संबोधन में श्री जीबू ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम से शहर के कई वार्ड वंचित हैं. एक मार्च से दस मार्च तक शहर के विभिन्न वार्ड सेक्टर अध्यक्षों के नेतृत्व में सेक्टर कार्यालय खोला जायेगा. शहर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. सभी वार्डों की समस्याओं से अवगत होने के लिए वार्ड में जनता दरबार लगाये जायेंगे. बैठक में गणेशराम चंद्रवंशी, अरविंद कुमार महतो, मो मेराजुल हक, घनश्याम महतो, अरविंद प्रसाद सिंह, अनिता मिश्रा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement