29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी बेगूसराय : शहर में 21 फरवरी को किराना दुकान में लूट की घटना को अंजाम देनेवाला तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार ने नगर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि गुप्त […]

नगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
बेगूसराय : शहर में 21 फरवरी को किराना दुकान में लूट की घटना को अंजाम देनेवाला तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार ने नगर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के वीपी स्कूल के नजदीक से तीन व्यक्तियों को हरे रंग के याम्हा कंपनी के मोटरसाइकिल संख्या बीआर 7जे 4286 के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेकुना मठ निवासी शैलेश झा के पुत्र मुकुंद कुमार झा, मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अमरेश कुमार और मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी मोहन सिंह के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी.
पूर्व में की गयी लूट की घटना में शामिल थे अपराधी :एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी ने स्वीकार किया कि 21 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा किराना स्टोर में उसी ने गल्ला लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. और भागने के क्रम में दुकानदार को पिस्तौल लहराते हुए धमकी भी दी कि अगर किसी ने हमारा पीछा किया या किसी के सामने मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा. 21 फरवरी को दुर्गा किराना स्टोर में इसी अपराधी के द्वारा दुकान के गल्ले को लूट लिया गया था. गल्ले में दिनभर के दुकानदारी का लगभग 25 हजार रुपया और अलग-अलग बैंक के तीन चेक मौजूद थे.
किसी और घटना को अंजाम देने के फिराक में था तीनों अपराधी:पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने पत्रकाराें को बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी किसी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, 0.315 बोर का एक कारतूस, रॉयल स्टेज 180 एमएल शराब की तीन बोतल और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी दल में नगर इंस्पेक्टर अली साबरी, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ रंजन कुमार सहित जेड मोबाइल मौजूद थे.
ज्ञात हो कि शहर में हथियार के बल पर दुकानदार के साथ लूटपाट की घटनावाली खबर को प्रमुखता से प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. इसके बाद नगर थाने की पुलिस हरकत में आयी और घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें