28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा पर चाकू से हमला करनेवाला अपराधी धराया

22 फरवरी को प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के सर्वाेदय नगर में 22 फरवरी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक छात्रा को चाकू से कई जगह वार कर घायल कर दिया था, जिसे पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. उक्त बातें नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता […]

22 फरवरी को प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के सर्वाेदय नगर में 22 फरवरी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक छात्रा को चाकू से कई जगह वार कर घायल कर दिया था, जिसे पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. उक्त बातें नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहीं. गिरफ्तार युवक की पहचान रतनपुर ओपी क्षेत्र के प्रमिला चौक निवासी प्रभु साह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी.ज्ञात हो कि 22 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी मोहन साह की 20 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी को सर्वाेदय नगर में कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान चाकू मार का घायल कर दिया था. लगभग एक घंटा तक पीड़िता सड़क पर तड़पती रही. बाद में पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद पीड़ित के भाई चंदन कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. बाद में पीड़िता के भाई और पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना को लेकर पुलिस ने किया खुलासा : बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित छात्रा से कई वर्षाें से प्यार करता था. फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोनों के बीच लगातार बातें भी होती रहती थीं. इसी दौरान आरोपित सोनू ने उस लड़की को अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव से लड़की ने इनकार कर दिया. आवेश में आकर लड़के ने उस लड़की के शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखायी और आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. छापेमारी दल में टाउन इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ राकेश कुमार, सिपाही रंजीत कुमार, सियाराम सिंह, सुधीर कुमार, अमीर आलम सहित जेड मोबाइल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें