Advertisement
शहर में तेज हुआ हस्ताक्षर अभियान
बेगूसराय : जिला मुख्यालय से लेकर गांवों में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों में हर साल री-एडमिशन तथा विविध शुल्कों के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में जन अधिकार पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा. इनके आंदोलन में कई राजनीतिक पार्टियां, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता भी समर्थन दे रहे […]
बेगूसराय : जिला मुख्यालय से लेकर गांवों में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों में हर साल री-एडमिशन तथा विविध शुल्कों के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में जन अधिकार पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा. इनके आंदोलन में कई राजनीतिक पार्टियां, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता भी समर्थन दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में एक शिविर लगा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व पार्टी के युवा परिषद जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने किया. श्री चौहान ने कहा कि निजी स्कूलों के संचालकों के द्वारा री-एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल किये जाने से बच्चों के अभिभावक त्रस्त हैं. शुल्क में विलंब होने से बच्चों को विद्यालय से बाहर कर दिया जाता है.
निजी स्कूलों के इस करतूतों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन व विभाग को अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा. युवा नेता प्रदीप राजपूत ने कहा कि निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रदीप राजपूत,धनंजय,प्रियांशु,सोनू,पियूष,शुभम कश्यप,गौरव,अमन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement