22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखा दुकान में लूटपाट

दुस्साहस. बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बेगूसराय : शहर में बेखौफ अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है की थाने से महज 100 कदम की दूरी पर लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. इसका ताजा उदहारण मंगलवार की रात […]

दुस्साहस. बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बेगूसराय : शहर में बेखौफ अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है की थाने से महज 100 कदम की दूरी पर लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. इसका ताजा उदहारण मंगलवार की रात नगरपालिका चौक पर स्थित एक किराने की दुकान की है.
बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक किराने दुकान में हथियार के साथ धावा बोल कर दुकान के गल्ले को लूट लिया.पीड़ित दुर्गा किराना स्टोर के संचालक उपेंद्र सिंह के पुत्र केशव कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे किराना दुकान बंद कर रहा था.तभी सदर
अस्पताल की तरफ से बिना नंबर के यामहा कंपनी के एफजेड मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी दुकान में घुस गये .दो अपराधी उतर कर दुकान में घुसे और हथियार दिखा कर लूटपाट करने लगे.लूटने के दौरान दुकान में रखे रुपये से भरा गल्ला लेकर मोटरसाइकिल पर बैठ कर चलते बने.पीड़ित दुकानदार ने बताया तीनों अपराधी मोटरसाइकिल पर बैठ कर नबाब चौक की तरफ चले गये.
दुर्गा किराना स्टोर के संचालक ने बताया कि दुकान के गल्ला में दिन भर के बिक्री के लगभग 35 हजार रुपये,एसबीआइ बैंक के दो चेक और आइडीबीआइ बैंक के एक चेक मौजूद थे. घटना के बाद दुकान के संचालक ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
गल्ले में रखे 35 हजार रुपये व कागजात ले गये अपराधी
अपराध पर लगाएं अंकुश
लोग इस बात से आश्चर्यचकित है कि नगर थाना से महज कुछ दूरी पर हथियार से लैस अपराधी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती है. स्थानीय दुकानदारों के अलावा आम लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से शहर में बढ़ रहे अपराध की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में छिनतई की घटना में भी काफी बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें