नगर आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन
नगर आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन सुधार नहीं होने पर जन आंदोलन की दी चेतावनी बेगूसराय : शहर को नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा मिला. लेकिन इसकी सूरत नहीं बदल सकी है. नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं से शहरवासी परेशान हैं. इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू ने आंदोलन का […]
सुधार नहीं होने पर जन आंदोलन की दी चेतावनी
बेगूसराय : शहर को नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा मिला. लेकिन इसकी सूरत नहीं बदल सकी है. नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं से शहरवासी परेशान हैं. इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है. बुधवार को छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के नगर आयुक्त राजीव कुमार श्रीवास्तव का घेराव किया. साथ ही एक मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है.
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने शहर में एक जुलूस भी निकाला. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए निगम कार्यालय पहुंचा, जहां निगम प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि नगर निगम में विकास कार्य कम होता है. मीडिया में बने रहने के कारण तरह-तरह की बयानबाजी अधिक की जाती है. श्री राणा ने आरोप लगाया कि निगम के महापौर द्वारा सिर्फ निगम वासियों को सपने दिखाये जाते हैं, जो घोर निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम अब नरक निगम होती जा रही है. वार्डों में बजबजाती गंदगी निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. निगम का ऐसा रवैया रहा तो जनांदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. ज्ञापन सौंपने में छात्र जदयू अध्यक्ष राणा के अलावा मनीष कुमार देव, नीरज कुमार,सनोज कुमार,शशि कुमार, जहांगीर आलम, महबूब आलम, राम कुमार,बिट्टू कुमार,प्रतोष कुमार आदि शामिल हैं. इस मौके पर आयुक्त ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए निगम के विकास में सहयोग का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement