बेगूसराय : रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मिट्टी काटने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी लुखो महतो के पुत्र प्रदीप महतो बूढ़ी गंडक के किनारे […]
बेगूसराय : रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मिट्टी काटने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी लुखो महतो के पुत्र प्रदीप महतो बूढ़ी गंडक के किनारे मिट्टी ढोने का काम किया करता था. तभी सामने वाले पार्टी ने जबरन उससे मिट्टी काट कर भरने को बोला. लेकिन प्रदीप महतो ने मिट्टी भरने से मना कर दिया.
इसी आक्रोश में आकर उसने मिट्टी काट रहे युवक पर गोली चला दी. घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. ज्ञात हो की इन दिनों शहर में लगातार कई गोली बारी को घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है. बावजूद किसी भी घटना के बाद आरोपित को पकड़ने में पुलिस विफल साबित हो रही है.
लगातार हो रही है घटनाएं, अपराधी बेलगाम
केस- 1
नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ले में शनिवार की बीती रात मो युसूफ के 20 वर्षीय पुत्र मो रूमान को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसका पुत्र बीए पार्ट-1 का छात्र है. शाम के समय वह अपने घर में बैठ कर पढ़ाई कर रहा था.फोन आने पर जैसे ही घर से बाहर निकला कि घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद घायल के फर्द बयान पर छह लोगों को नामजद किया गया.टॉउन इंस्पेक्टर अली साबरी ने बताया कि नामजद अपराधियों में मो शौकत के पुत्र छोटू,मो रियाज के पुत्र मो लवली,मो हैदर के पुत्र मो सावन,मो आजाद,मो लाल के पुत्र मो वसीम, मो शमीम के पुत्र मो वसद और मो मेजर शामिल है.घायल मो रूमान ने बताया कि मो शौकत का पुत्र मो छोटू ने उसे गोली मारा था.खबर लिखे जाने तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
केस- 2
नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में किराये पर रह रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी रामिकशुन सिंह के पुत्र अंकुश कुमार को बीते छह फरवरी को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था.घटना के बाद घायल के परिजनों के द्वारा अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गोलीबारी की घटना के लगभग 13 दिन बीत चुके है. बावजूद अब तक नगर थाने की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हुई है.
केस- 3
बीते दिन दो फरवरी को बलिया थाना क्षेत्र के निवासी रामिकशोर सिंह के पुत्र पंकज सिंह को राहटपुर में गोली मार कर घायल कर दिया था.गोलीबारी की घटना के बाद युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बना हुआ है.