22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीपीएससी की परीक्षा

बेगूसराय : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी संयुक्त परीक्षा जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. डीएम मो नौशाद युसूफ और पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र केंद्रों का जायजा लिया और […]

बेगूसराय : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी संयुक्त परीक्षा जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. डीएम मो नौशाद युसूफ और पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र केंद्रों का जायजा लिया और तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. सदर एसडीओ विनय कुमार राय और एसडीपीओ राजेश कुमार विधि -व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे.

जीडी कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर एक हजार परीक्षार्थियों में से सात सौ छात्र उपस्थित हुए. जबकि तीन सौ अनुपस्थित रहे. एसके महिला कॉलेज में कुल पांच सौ परीक्षार्थियों में से 151 अनुपस्थित रहे. बीपी प्लस टू विद्यालय में 12 सौ में से 395 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय ओमर बालिका उच्च विद्यालय में सात सौ परीक्षार्थियों में से 207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस केंद्र पर केंद्राधीक्षक मंजु सिंह ने परीक्षार्थी के द्वारा लाये गये बैग एवं मोबाइल रखने के लिए अतिरिक्त कमरा एवं कर्मी प्रतिनियुक्त किया.

बीएसएस कॉलेजिएट में कुल 12 सौ में 852 उपस्थित एवं 448 अनुपस्थित रहे. सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में आठ सौ में 580 उपस्थित हुए. बीआरडीएवी टाउनशीप में 595, सेंट पॉल में एक हजार में 697, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा में 18 सौ में 1229, एमआरजेडी इंटर कॉलेज विष्णुपुर में 16 सौ में 1129 छात्र उपस्थित हुए. डीइओ दिनेश साफी ने बताया कि एसबीएसएस कॉलेज में छह सौ में 436 उपस्थित एवं 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि 11 केंद्रों पर कुल 11 हजार 200 परीक्षार्थियों में सात हजार 855 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलचियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें