बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर रोड स्थित आदर्श नगर के एक निजी क्लिनिक में शनिवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने क्लिनिक के स्टाफ के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इससे लोगों में दहशत व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार तीन की संख्या में अपराधियों ने दवा दुकान के काउंटर में रखे करीब आठ हजार रुपये लूट लिए. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र ने कार्रवाई करते हुए सत्तीचौड़ा से खगड़िया जिले के ठट्ठा निवासी विक्र म कुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.