Advertisement
गंगाघाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
जीरोमाइल से लेकर हथिदह तक लगा रहा जाम सुरक्षा के किये गये थे कड़े बंदोबस्त बीहट : माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का अति महत्व है. इसी के तहत लोग गंगा में डूबकी लगाने के लिए काफी दूर-दूर से पहुंचते हैं. शुक्रवार को इस मौके पर जिले के प्रसिद्ध सिमरिया धाम के विभिन्न […]
जीरोमाइल से लेकर हथिदह तक लगा रहा जाम
सुरक्षा के किये गये थे कड़े बंदोबस्त
बीहट : माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का अति महत्व है. इसी के तहत लोग गंगा में डूबकी लगाने के लिए काफी दूर-दूर से पहुंचते हैं.
शुक्रवार को इस मौके पर जिले के प्रसिद्ध सिमरिया धाम के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा.अहले सुबह से ही बेगूसराय के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, शेखपुरा, नवादा सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच कर श्रद्धा व भक्ति की डूबकी लगायी. स्नान के बाद सिमरिया धाम स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लोगों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जहां बच्चों का मुंडन कराया गया वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं बाहर के जिले से आये भगतों के द्वारा भी करतब दिखाये गये. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर तक जमी रही. गंगा स्नान के दौरान होने वाले भीड़ को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चकिया ओपी के प्रभारी राजरतन पुलिस बलों के साथ असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर नजर रखे हुए थे.
गंगा स्नान के बाद सिद्धाश्रम के कालीधाम में पूजा-अर्चना की एवं स्वामी चिदात्मन जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने कहा गंगा मोक्षदायिनी है. पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान से प्राणी के सभी पाप धूल जाते हैं.वहीं राजेंद्र पुल स्टेशन पर गंगा स्नान करने के लिए आने-जाने में श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण दिन भर गहमागहमी बनी रही. सड़क मार्ग से गंगा स्नान के लिए आने-जाने वालों को सिमरिया गंगा घाट तक पहुंचने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. सड़क पर बालू ढोते ट्रक,ट्रैक्टर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा बने रहे.
इनकी वजह से जीरोमाइल तक सड़कों व राजेंद्र पुल पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा. इसके अलावा सिमरिया घाट पर सर्वत्र पसरी गंदगी व असुविधा से खिन्न श्रद्धालु जिला प्रशासन को कोसते नजर आये.माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने आये लोगों से घाट के दुकानदारों ने जमकर मुनाफाखोरी की. दुकानों में मूल्य तालिका नहीं रहने से दुकानदार सामान की कीमत से अधिक दाम वसूलते देखे गये.घाट पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से लोग पानी की बोतल ,डेयरी प्रोडक्ट व शीतल पेय सहित अन्य चीजों को ऊंचे दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement