Advertisement
अपह्वत बालक पटोरी से बरामद
बछवाड़ा जीआरपी ने किया बरामद डेढ़ माह पूर्व हुआ था बालक का अपहरण बछवाड़ा : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र से विगत 17 दिसंबर को अपहृत बालक को बछवाड़ा रेल पुलिस ने पटोरी स्टेशन से शुक्रवार की अहले सुबह बरामद कर लिया है. मामले की सूचना बछवाड़ा रेल पुलिस ने बिदुपुर थाने को दी. […]
बछवाड़ा जीआरपी ने किया बरामद
डेढ़ माह पूर्व हुआ था बालक का अपहरण
बछवाड़ा : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र से विगत 17 दिसंबर को अपहृत बालक को बछवाड़ा रेल पुलिस ने पटोरी स्टेशन से शुक्रवार की अहले सुबह बरामद कर लिया है. मामले की सूचना बछवाड़ा रेल पुलिस ने बिदुपुर थाने को दी.
सूचना पर बछवाड़ा पहुंचे बिदुपुर थाने के एसआइ गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया कमालपुर निवासी शिलवर नारायण सिंह ने बिदुपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ अपने 14 वर्षीय पोते राहुल कुमार के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें एक को गिरफ्तार भी किया गया . बछवाड़ा आरपीएफ की पुलिस हेड कांस्टेबल नवरत्न प्रसाद ,सिपाही रुपेश कुमार सिंह ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान भागते बालक को देख कर उससे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. इसके बाद आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने मामले की सूचना बरौनी रेल इंस्पेक्टर को दी .
सूचना पर बरौनी रेल इंस्पेक्टर कामेश्वर चौधरी बछवाड़ा पहुंचे और बालक से पूछताछ करने के बाद बिदुपुर थाने से पहुंचे एसआइ गजेंद्र कुमार सिंह ,एएसआइ सुरेंद्र प्रसाद व पिता लक्ष्मण राय,भाई अभय कुमार व ग्रामीण सुरेंद्र राय, पंकज कुमार के सामने बरामद बालक को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement