12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटा तक रणक्षेत्र बना रहा खखरुआ गांव एक दर्जन लोग हुए घायल

बखरी : थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह पंचायत अंतर्गत खखरुआ गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में जमकर लाठियां चलीं. करीब एक घंटे तक इलाका अखाड़े में तब्दील रहा. जमीन पर दो पक्षों की दावेदारी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो […]

बखरी : थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह पंचायत अंतर्गत खखरुआ गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में जमकर लाठियां चलीं. करीब एक घंटे तक इलाका अखाड़े में तब्दील रहा. जमीन पर दो पक्षों की दावेदारी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए बखरी पीएचसी में भरती कराया. पुलिस ने बताया कि मौजी हरी सिंह पंचायत के खखरुआ गांव में स्थानीय निवासी रामविलास साह और रामसेवक यादव के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार की दोपहर रामविलास साह उक्त जमीन की जुताई करने गया था. तभी दूसरे दावेदार रामसेवक यादव कुछ लोगों के साथ जुताई बंद कराने पहुंच गया. इसी बीच विवाद गहरा गया .

ग्रामीणों ने बताया कि खेत की जुताई रोकने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. करीब एक घंटे तक घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर दहशत फैलाने के लिए 3-4 राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी.मारपीट की इस घटना में रामविलास साह, दिलीप कुमार, रामरतन साह, दौलत साह, रामनंदन साह, घूरन साह, लालमुनि देवी, विष्णुदेव साह, रामसेवक यादव, गिरिजा देवी,वकील यादव और शिव कुमार यादव घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और एएसआइ टी एन यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बखरी पीएचसी में चल रहा है.कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें