भूमि विवाद में आग लगाने का पीड़ित ने दो के खिलाफ दिया आवेदन
Advertisement
आगजनी में दो भूसकार जल कर हुए राख
भूमि विवाद में आग लगाने का पीड़ित ने दो के खिलाफ दिया आवेदन बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में रविवार की रात भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने दो भूसकार में आग लगा दी. आग लगने के कारण भूसकार में रखा हजारों रुपये के गेहूं मक्का समेत भूसा जल कर राख हो गया. […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में रविवार की रात भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने दो भूसकार में आग लगा दी. आग लगने के कारण भूसकार में रखा हजारों रुपये के गेहूं मक्का समेत भूसा जल कर राख हो गया. मामले को लेकर फतेहा गांव निवासी प्रेम कुमार चौधरी उर्फ भुल्लू चौधरी की पत्नी रीता देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के दो लोग पर आग लगाने की शिकायत की है. उन्हाेंने अपने आवेदन में कहा कि रविवार की रात करीब 9 बजे अपने पति व देवर का खाना देने के लिए डेरा पर गयी थी. उसी दौरान मैंने देखा कि मेरे ही गांव के ही कुछ लोग मेरे डेरे के ईद-गिर्द घूम रहे थे.
जब मैंने उसमें से एक व्यक्ति से पूछा कि मेरे डेरा पर क्या कर रहे हो, तो उसने मेरे करीब आकर मेरा मुंह अपने हाथों से दबा दिया. इसी बीच उनके साथ नवनीत कुमार ने मेरे भूसकार में आग लगा दी. आग लगने के बाद हम किसी तरह उससे अपने आप को अलग करते हुए जोर -जोर से चिल्लाने लगी. हमारी आवाज को सुन कर मेरे परिवार के सदस्य व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गये. लेकिन रात के समय होने के कारण जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दोनाें भूसकार समेत अनाज जल कर राख हो गया. अग्निकांड की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement