धान की खरीद नहीं होने पर औने-पौने दाम में बेच रहे िकसान
Advertisement
किसानों को नहीं मिल पा रहा समर्थन मूल्य
धान की खरीद नहीं होने पर औने-पौने दाम में बेच रहे िकसान सुध लेनेवाला कोई नहीं खोदावंदपुर : कृषि प्रधान कहलाने वाले इस देश में किसान ही बदहाल हैं. इनकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. कमरतोड़ मेहनत करने वाले किसान अपनी बदहाली पर तिल-तिल आंसू बहाने को विवश हैं. उन्हें तैयार फसल का समर्थन मूल्य […]
सुध लेनेवाला कोई नहीं
खोदावंदपुर : कृषि प्रधान कहलाने वाले इस देश में किसान ही बदहाल हैं. इनकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. कमरतोड़ मेहनत करने वाले किसान अपनी बदहाली पर तिल-तिल आंसू बहाने को विवश हैं. उन्हें तैयार फसल का समर्थन मूल्य तक नहीं मिल पाता है.
धन क्रय को लेकर सरकार द्वारा दो माह पूर्व घोषणाएं भी की गयी, लेकिन सरकार की घोषणाओं का असर भी उन जिम्मेवार लोगों पर नहीं है. प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि उनकी मूल पूंजी अनाज है, जिसे बेचकर ही अगली वे अगली फसल लगा पायेंगे. तैयार फसल को रखने के लिए उनके पास पर्याप्त जगह भी नहीं है. सरकार द्वारा समय पर धान का क्र य नहीं किया गया. मजबूर होकर किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं.
तिल-तिल आंसू बहाने को विवश हैं किसान
क्या हैं सरकार की घोषणाएं
पैक्स की माध्यम से 1470 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद करने का आदेश 15 नवंबर, 2016 को जारी किया गया. वहीं समय पर न तो पैक्स अध्यक्षों को सीसी करने का आदेश दिया गया और न पैक्स को मिलरों से टैग किया गया. उनके पास भी मजबूरी है कि वे कैसे किसानों से धान का क्रय कैसे करें.
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी तक कुल 330 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. प्रखंड अंतर्गत कुल आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल हैं. बाड़ा पैक्स एवं व्यापार मंडल को छोड़कर सभी सात पैक्स को प्रति पैक्स 2500 क्विंटल धान खरीदने का आदेश दिया गया है. संभवत: सात फरवरी से सभी पैक्स पर धान खरीदा जायगा.बाड़ा पैक्स व व्यापार मंडल अधीनस्थ किसानों का धान दौलतपुर पैक्स में खरीदा जायेगा.
मिलन कुमार,बीसीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement