साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में शनिवार को रेलवे टीम समस्तीपुर और जलकौड़ा के बीच फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें जलकौड़ा ने समस्तीपुर रेलवे टीम को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया. आयोजक ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी […]
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में शनिवार को रेलवे टीम समस्तीपुर और जलकौड़ा के बीच फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें जलकौड़ा ने समस्तीपुर रेलवे टीम को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया.
आयोजक ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब समस्तीपुर टीम के आफताब अहमद को दिया. वहीं मैच बराबरी पर रह जाने के बाद रेफरी अवध किशोर चौधरी ने दोनों टीम को पांच- पांच हिट का मौका दिया. जिसमें जलकौड़ा एक गोल से मैच जीतने में कामयाब रहा. दोनों टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं थी भाजपा नेता अमर कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर गोरेलाल यादव, पंसस महताब आलम, मजहर आलम, थानाप्रभारी राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर तारणी प्रसाद सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
बलिया को हराकर सुपौल फाइनल में : बलिया. प्रखंड मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद तनबीर हसन ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया. सुपौल ने बलिया को सात विकेटों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25-25 ओवर के इस खेल में पूरे ओवर खेलते हुए 10 विकेटों पर कुल 142 रन बनाये. जवाब में सुपौल ने मात्र 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर मैच को जीत लिया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुपौल के प्रेम आर्यन का चयन किया गया. बेस्ट बल्लेबाज के रूप में सुपौल के ही चंदन कुमार तथा गेंदबाज प्रेम आर्यन को चुना गया. मौके पर बीसीसी के अध्यक्ष मो राशिद, सचिव बिनोद पासवान, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, ब्रजकिशोर मेहता, बलिया थाने के एसआइ आरके रतन, कन्हैया कुमार, विजय तांती आदि मौजूद थे.
विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को इसी मैदान में भोजपुर एवं रांची के बीच खेला जायेगा.