28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में नयी ट्रेन की मांग

सहरसा-बेगूसराय-हावड़ा (भाया, जसीडीह, आसनसोल) सहरसा-यशवंतपुर सुपरफास्ट (भाया बेगूसराय, आसनसोल, भदुक) कटिहार-मुंबई सुपरफास्ट (भाया बेगूसराय पटना) बरौनी-साहेबगंज इंटरसिटी भाया (बेगूसराय-मुंगेर) मानसी-पटना फास्ट मेमू ट्रेन जमालपुर-जयनगर इंटरसिटी फेरे में वृद्धि को लेकर भी टिकी है लोगों की निगाहें 15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन करने 12203/04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ प्रतिदिन करने 15279//80 पुरबिया एक्सप्रेस प्रतिदिन की […]

सहरसा-बेगूसराय-हावड़ा (भाया, जसीडीह, आसनसोल)

सहरसा-यशवंतपुर सुपरफास्ट (भाया बेगूसराय, आसनसोल, भदुक)
कटिहार-मुंबई सुपरफास्ट (भाया बेगूसराय पटना)
बरौनी-साहेबगंज इंटरसिटी भाया (बेगूसराय-मुंगेर)
मानसी-पटना फास्ट मेमू ट्रेन
जमालपुर-जयनगर इंटरसिटी
फेरे में वृद्धि को लेकर भी टिकी है लोगों की निगाहें
15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन करने
12203/04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ प्रतिदिन करने
15279//80 पुरबिया एक्सप्रेस प्रतिदिन की करने की मांग हो रही है.
बजट में मार्ग परिवर्तन के लिए भी लगाये हुए हैं आस
13185/86 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्स
13155/56 सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस
13157/58 मुजफ्फरपुर-कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस
लोगों के िलए कल्याणकारी हो बजट
इस बार के बजट में उच्च शिक्षा में फंड को बढ़ाने की जरूरत है. ताकि उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल सके.
बेगूसराय : बजट में गरीबों-मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रावधान हो. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,पूर्व सांसद,बेगूसराय
बजट लोगों के लिए राहत प्रदान करने वाला होगा. जिस तरह से बुर्जूगों, पेंशनरों को खास जगह दिया जा रहा है. उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आम लोगों के लिए भी यह बजट राहत प्रदान करने वाला होगा.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर,बेगूसराय नगर निगम
बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट राहत प्रदान करने वाला हो. इस दिशा में सरकार को घोषणा करनी चाहिए
डॉ रोशन कुमार, ईएनटी,बेगूसराय
हर वर्ग के लोगों के लिए राहत प्रदान करने वाला हो इस दिशा में सरकार को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.
आलोक कुमार अग्रवाल, पूर्व मेयर,बेगूसराय
बजट में व्यवसायियों को राहत मिले,आमलोगों को घर-परिवार चलाने में परेशानी न हो इस दिशा में ठोस पहल की जरूरत है.
राजू कुमार,व्यवसायी बेगूसराय
केंद्र सरकार का बजट लोकलुभावन न हो.गरीबों, शोषितों व पीडि़तों की जिंदगी खुशहाल हो सके इस दिशा में सरकार को घोषणा करनी चाहिए.
अनिल पतंग,रंगकर्मी बेगूसराय
बजट से व्यवसायी वर्ग व कारोबारी परेशान न हों, आम लोगों को राहत मिले. इसी की उम्मीद लोग अपने मन में पाल रखे हैं. सरकार को अपने बजट से लोगों को निराश नहीं करना चाहिए.
सुरेश रोशन,व्यवसायी,तेघड़ा,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें