बेगूसराय : शहर में बढ़ते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंघौल से लेकर खातोपुर चौक तक फ्लाइ ओवर की मांग करते हुए युवा संघर्ष ने महापौर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. इससे पहले युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज से पैदल मार्च निकाला और हर-हर महादेव चौक तक मार्च […]
बेगूसराय : शहर में बढ़ते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंघौल से लेकर खातोपुर चौक तक फ्लाइ ओवर की मांग करते हुए युवा संघर्ष ने महापौर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. इससे पहले युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज से पैदल मार्च निकाला और हर-हर महादेव चौक तक मार्च किया. इस अवसर पर युवा संघर्ष के पुष्पेष गर्ग ने कहा कि बेगूसराय जैसे बड़े शहर को जल्द से जल्द एक फ्लाइओवर खातोपुर से कपस्या तक जरूरत है.
क्योंकि राष्ट्रीय उच्च पथ 31 देश का सबसे व्यस्तम राजमार्गों में से एक है. आये दिन एनएच 31 पर हो रहे हादसे का सबसे बड़ा कारण वाहनों का भारी दवाब है. हर रोज जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है. इस मुद्दे को लेकर लगातार मुहिम चलायी जायेगी. वहीं अजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा संघर्ष शहरवासी को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम एवं सरकार को फ्लाइओवर की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इस मौके पर आदित्य ब्रेजा, अभिषेक, डाबर, शिवम, विकास, राहलु, अंशु आदि उपस्थित थे.
फ्लाइ ओवर के लिए लड़ाई होगी तेज :बीहट . बीहट चांदनी चौक पर फ्लाइ ओवर की मांग को लेकर संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामप्रीत साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए रामप्रीत साह ने कहा कि फ्लाइ ओवर की लड़ाई के लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि फ्लाइ ओवर नहीं होने की वजह से छात्र, नौजवान, किसान, बाजार सभी प्रभावित होगा. कल से फ्लाइ ओवर के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.
साथ ही फ्लाइ ओवर संघर्ष समिति ने पचास हजार हस्ताक्षर के साथ अपनी मांगों का आवेदन जिलाधिकारी को सौंपकर फ्लाइ ओवर की मांग करेगा. वहीं छात्र फ्लाइ ओवर के लिए जुलूस निकालकर गांव और बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करेगा. छात्रों के द्वारा बीहट चांदनी चौक पर मानव शृंखला भी बनायेगा. वहीं रंजीत पोद्दार और मंटून सिंह सहित अन्य दुकानदारों ने फुटकर दुकानदारों के पुर्नवास के लिए भी बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर फुटकर दुकानदारों की समस्या से अवगत करायेगा. बैठक को आलोक, मिट्ठू साह, ईशू सौरव,विनोद चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया . मौके पर रामविलास, अमन, नरेश साह, छत्तीस साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.