बेगूसराय : भारतीय ट्रेन यूनियन सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर नोटबंदी घोटाला, नन बैकिंग घोटाला, श्रम कानून, न्यूनतम मजदूरी कानून एवं समान काम, समान वेतन आदि मांगों को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं ने सीएम का अरथी जुलूस निकाला. विभिन्न मार्ग होते हुए कैंटिन चौक पर पहुंचा. जहां सीएम का पुतला दहन किया गया.
मौके पर एक सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि मोदी कारपोरेट घरानों के इशारे में नोटबंदी कर देश के घरेलू खुदरा बाजार, सेवा एवं व्यवसाय सहित लघु उद्योगों की कमर तोड़ दी है. जल श्रमिक संघ के नेता रामबालक सहनी, बीड़ी मजदूर नेता रामविनय सिंह, पवन रजक, मनोज साह, राजेश कुमार, अनिल सेनापति आदि उपस्थित थे.