बेगूसराय. 26 जनवरी के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न खेलों के तहत ताइक्वांडो में खुशबू कुमारी, मो कैसर रियाज, श्याम राज, नीरज कुमार को सम्मानित किया गया. परेड में प्रथम स्थान बीएमपी एवं द्वितीय स्थान बीएसएस कॉलेजिएट एवं तृतीय स्थान एनसीसी बीपी +2 स्कूल को सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री ने गढ़पुरा के रजौड़ पंचायत स्थित बलुआहा महादलित टोले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सदर प्रखंड के पचंबा पंचायत स्थित फतेहपुर मल्लिक टोले में झंडोत्तोलन में भाग लिया.
आयोजित किया गया क्रिकेट मैच :गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन एकादश की टीम ने नागरिक एकादश स्टेट बैंक की टीम को सौ से अधिक रनों से पराजित किया. वहीं दूसरी ओर जवाहर नवोदय विद्यालय में संध्या में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर किया.