शाम्हो प्रखंड कार्यालय पर भाजपा ने दिया धरना
Advertisement
कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को भूल चुके हैं लालू व नीतीश: रजनीश
शाम्हो प्रखंड कार्यालय पर भाजपा ने दिया धरना बेगूसराय : शाम्हो प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का नेतृत्व शाम्हो प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सियाराम दास ने की. मंच का संचालन अरुण राय ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि […]
बेगूसराय : शाम्हो प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का नेतृत्व शाम्हो प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सियाराम दास ने की. मंच का संचालन अरुण राय ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के सचेतक रजनीश कुमार ने कहा कि आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. इस अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ सरकार बना कर कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत को भूल चुके हैं. आज नीतीश कुमार का सुशासन मार्ग से भटक चुका हैं. इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को बाढ़ राहत का फंड बहुत पहले भेज दिया है
लेकिन बाढ़ के छह महीना गुजर जाने के बाद भी बाढ़ पीडि़तों को सहायता राशि नहीं मिलना भ्रष्टाचार की बात कहता है.धरना के माध्यम से कुल सात मांगें रखी गयी. जिसमें बाढ़ राहत और फसल क्षतिपूर्ति राशि पीड़ितों के बैंक खाते में जल्द भेजे जाने की अपील की गयी. प्रखंड के बीडीओ, सीओ और कार्यालय कर्मियों की कार्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, शौचालय निर्माण के नाम पर अवैध काम और अवैध वसूली बंद हो, जमीन सर्वे के नाम पर सरकार द्वारा नियुक्त अमीन द्वारा बिचौलिये की मदद से अवैध वसूली बंद हो, राशन-किरासन और कूपन वितरण में हो रही धांधली बंद हो, शाम्हो +2 हाई स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य किया जाये और प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की गयी. इस मौके पर भाजपा नेता सर्वेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, जिला पर्षद सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, सियाराम दास, इंद्रदेव चौधरी, चंद्रदेव राम, हरेराम सिंह, पूर्व मुखिया अनंत कुमार उर्फ कारेलाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement