बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय के विकास व पंचायत जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे. मैं किसी पद पर रहूं या न रहूं इसकी चिंता मुझे नहीं है लेकिन लोगों की समस्या मेरी चिंता है. उक्त बातें जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्षा इंदिरा देवी रविवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित विभिन्न […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय के विकास व पंचायत जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे. मैं किसी पद पर रहूं या न रहूं इसकी चिंता मुझे नहीं है लेकिन लोगों की समस्या मेरी चिंता है. उक्त बातें जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्षा इंदिरा देवी रविवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पांच साल तक जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में मैं जनता की सेवा की.
इस दौरान समस्याओं को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ. इन समस्याओं को दूर करने के लिए जिला परिषद सदन हो या सड़क हमेशा आवाज बुलंद करती रही. आगे भी इन समस्याओं को लेकर मुहिम जारी रहेगा.
पूर्व अध्यक्षा ने कहा कि आज भी पंचायत जनप्रतिनिधि समस्याओं के मकड़जाल में उलझे हैं. उन्हें जो उचित सम्मान मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा है.पंचायतों में विकास का कार्य ठप पड़ा हुआ है. इन तमाम सवालों को लेकर हम सभी जनप्रतिनिधियों को भी एकजुट होना होगा. तभी हम बेगूसराय को बिहार व देश के मानचित्र पर स्थापित कर पायेंगे. मौके पर पूर्व जिला पर्षद अध्यक्षा को पूर्व निगम पार्षद अनिता मिश्रा के द्वारा बुके देकर सम्मान किया गया.