30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 किलो गांजे के साथ तीन धराये, दो फरार

दुस्साहस. सभी तस्कर बलिया के निवासी गुप्त सूचना के अाधार पर पुलिस ने मार्शल गाड़ी का पीछा कर किया बरामद बलिया : शुक्रवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के रहातपुर पथ पर लगभग एक क्विंटल दस किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के रहातपुर पथ पर गुप्त सूचना […]

दुस्साहस. सभी तस्कर बलिया के निवासी

गुप्त सूचना के अाधार पर पुलिस ने मार्शल गाड़ी का पीछा कर किया बरामद
बलिया : शुक्रवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के रहातपुर पथ पर लगभग एक क्विंटल दस किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के रहातपुर पथ पर गुप्त सूचना के अाधार पर एक मार्शल गाड़ी में छुपा कर ले जा रहे 110 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. उक्त गाड़ी की अगुआई कर रही मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है. तस्करों द्वारा गांजा ले जाने की सूचना बलिया पुलिस को जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के द्वारा दी गयी . पकड़े गये मार्शल के चालक एवं मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहे.
एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि एक मार्शल गाड़ी जिसका फर्जी नंबर ओ आर जीरो 1020 में 45 पैकेट बड़ा, 15 पैकेट छोटा कुल एक क्विंटल दस किलो गांजा रात्रि करीब बारह बजे बलिया में प्रवेश कर रहा है. उक्त गाड़ी में चालक समेत कुल चार लोग सवार हैं. इस गाड़ी का एस्कॉट मोटरसाइकिल संख्या बीआर जीरो नाइन एस 4426 के द्वारा किया जा रहा था. उक्त गांजा लोड वाहन सहित तस्करों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में बलिया थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र, एसआइ अनिल कुमार, नागेश्वर तिवारी, बिपीन कुमार, लाखो थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एस. कमाल थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल थे. बताया जाता है कि उक्त मार्शल को घेरकर इनियार एन एच 31 से सटे रहातपुर पथ पर पकड़ा गया. गाड़ी में सवार गिरफ्तार तस्कर फुल्टुश कुमार पिता पंकज सिंह, राहुल कुमार पिता अमर किशोर सिंह एवं रोहित कुमार पिता रामानुज सिंह सभी बरियारपुर थाना बलिया के निवासी हैं. जबकि उक्त गाड़ी का चालक एवं मोटर साइकिल चालक सुधांशु कुमार फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें