27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई, पहुंची पुलिस

गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के अमरपुर मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को विद्यालय स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा परिसर में प्रवेश कर विद्यालय के शिक्षकों से उलझ गये. देखते- ही- देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. इस दौरान तरंग प्रतियोगिता बाधित हो गयी. इस कारण विद्यालय परिसर में घंटों अफरा-तफरी का […]

गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के अमरपुर मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को विद्यालय स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा परिसर में प्रवेश कर विद्यालय के शिक्षकों से उलझ गये. देखते- ही- देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. इस दौरान तरंग प्रतियोगिता बाधित हो गयी. इस कारण विद्यालय परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना को लेकर छात्र- छात्राओं में भय व्याप्त देखा गया. मामले की स्थिति बिगड़ते देख शिक्षक ने सहायक थाना चकिया पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष राजरतन समेत दल-बल के साथ

विद्यालय पहुंचा. पुलिस को देख नशे में धुत शरारती तत्व भाग गये. घटना की पूरी जानकारी लेते हुए मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि वॉलीबॉल खेलकूद को लेकर ग्रामीण युवक के द्वारा विद्यालय परिसर में बनी वॉलीबॉल खेल स्थल के पास पानी नहीं गिराने की बात कहते हुए शिक्षक से उलझ गये. देखते- देखते दोनों समूह के बीच हाथापाई के बाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय कुछ ग्रामीण युवकों विद्यालय परिसर में वॉलीबाॅल खेलते हैं. विद्यालय के बच्चों के खेल में जमीन खुदाई और एमडीएम का पानी नहीं गिराने को कहता है. एचएम श्री प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन बच्चे मध्याह्न भोजन का लाभ लेते हैं और पानी पीने, हाथ धोने समेत बरतन की सफाई होती है, जिससे विद्यालय परिसर में पानी से मिट्टी गीली रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें