बछवाड़ा : प्रखंड कार्यालय के आंबेडकर भवन में प्रखंड क्षेत्र में ओले से फसल के नष्ट होने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने की. बैठक में गिरते हुए ओले के कारण फसल के क्षतिग्रस्त होने के कारण और बचाव पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कृषि विशेषज्ञ अनुरोध कुमार व प्रिंस कुमार ने बताया कि जमीन में नमी नहीं रहने के कारण ओला के प्रकोप से मकई व अन्य फसल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसमें किसानों के द्वारा जल्द सिंचाई व दवा का छिड़काव नहीं किया गया,
तो पुन: फसल को बचाना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने कृषि सलाहकारों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर किसानाें को फसल को बचाने के लिए मेटालेक्सिल ग्रुप की दवा 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी में मिला कर टॉनिक एग्रोमिन दो एमएल या ट्राइसेल 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने से तत्क्षण फसल को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है. इस मौके पर कृषि सलाहकार गोपाल कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.