13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास खत्म, मांगलिक कार्य शुरू

नीमाचांदपुरा : शनिवार की देर रात जैसे ही सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा खरमास समाप्त हो जायेगा और सभी शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे. वर्ष के नौ माह तक विवाह के अधिक शुभ दिन होने के चलते इस साल शहनाई और बहारो फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया जैसे गीत खूब बजेंगे. उपनयन संस्कार […]

नीमाचांदपुरा : शनिवार की देर रात जैसे ही सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा खरमास समाप्त हो जायेगा और सभी शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे. वर्ष के नौ माह तक विवाह के अधिक शुभ दिन होने के चलते इस साल शहनाई और बहारो फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया जैसे गीत खूब बजेंगे. उपनयन संस्कार के साथ मुंडन व गृह प्रवेश का भी मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. मांगलिक कार्यों को लेकर डेकोरेशन और बैंड बाजे की बुकिंग शुरू हो गयी है. हालांकि डीजे के कारण बैंड- बाजे की महत्ता को कम होती जा रही है. शादी को लेकर कहीं सगुन-तिलक तो कहीं वर-वधू को पंसद करने का कार्य आज से शुरू हो जायेगा.

तीन माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य:अगस्त, सितंबर एवं अक्तूबर माह में देवशयनी के कारण मांगलिक कार्य वर्जित रहेगा.
लगन का बाजार रहेगा गर्म:बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा व नोटबंदी के बाद बाजार में आयी नरमी को इस वर्ष के शुभ मुहूर्त से नयी संजीवनी मिलने की उम्मीद है.
भारी बिक्री से बाजार की चमक भी बढ़ेगी और व्यापारियों के भी हौसले बुलंद होंगे.
माहवार विवाह का मुहूर्त
जनवरी- 16, 17, 18, 22, 23 एवं 25
फरवरी – 1, 2, 5, 6, 13, 15, 18, 19, 27 एवं 28
मार्च- 1 और 5
अप्रैल – 17, 18, 19, 23 एवं 28
मई- 4, 6, 7, 8, 14,16,21, 22, 26 एवं 27
जून – 2, 3, 5, 7, 8, 10, 17, 18, 19, 28 एवं 30
जुलाई – 02
नवंबर – 11,13,14,15,21 एवं 23
दिसंबर- 4, 6, 7, 8, 9, 11,12, 23
क्या कहते हैं पंडित
आज रात एक बज कर 15 मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा. खरमास खत्म होते ही 15 जनवरी से शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेंगे.
अजय ठाकुर, चांदपुरा, बेगूसराय सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें