कार्यक्रम . जीडी कॉलेज में हुआ युवा सम्मेलन
Advertisement
स्वामी विवेकानंद को बनाएं अपना आइकॉन
कार्यक्रम . जीडी कॉलेज में हुआ युवा सम्मेलन बेगूसराय : अपने मन को पवित्र करना होगा. गरीबी और अमीरी की खाई को समाप्त करना होगा.यह परिवर्तन स्वामी विवेकानंद को अपना आईकॉन बनाने के बाद ही संभव है. विवेकानंद चाहते थे कि न कोई गरीब रहे और न ही कोई भूखा रहे. उनकी यही सोच उन्हें […]
बेगूसराय : अपने मन को पवित्र करना होगा. गरीबी और अमीरी की खाई को समाप्त करना होगा.यह परिवर्तन स्वामी विवेकानंद को अपना आईकॉन बनाने के बाद ही संभव है. विवेकानंद चाहते थे कि न कोई गरीब रहे और न ही कोई भूखा रहे. उनकी यही सोच उन्हें महान बनाया. उक्त बातें शहर के जीडी कॉलेज के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विचारक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक कुमार इंद्रेश ने कहीं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को भारत की मिट्टी से प्यार था. वे कहते थे कि भारत की मिट्टी मन व आत्मा को पवित्र करती है.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा दूसरों के दु:ख को देखकर दु:खी होते थे. उनकी सोच थी कि धन संग्रह करने में अपराध व तनाव है. धन बांटने में खुशियां है. भ्रुण हत्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बेटी बोझ नहीं वरन तोहफा है. मन के अंदर से भेदभाव को समाप्त करना होगा. स्वामी जी हमेशा कहते थे कि भेदभाव समाप्त कर भारत को चमकाने के लिए आगे बढ़ना होगा. उन्होंने ओबैसी की चर्चा करते हुए कहा कि वे भारत माता जिंदाबाद का नारा नहीं लगाना चाहते थे.जबकि उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनके द्वारा लगाये गये नारे मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद भी भारत माता जिंदाबाद का ही शब्द है.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्मांतरण व जातीय संघर्ष न कर पूजा सबकी करो और भारत माता जय बोलो. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि जो व्यक्ति मातृभूमि का नहीं है. उससे बढ़ कर पापी व अपराधी कोई दूसरा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान की चर्चा करते हुए कहा कि उसने ठान लिया है न कि न सुधरेंगे और न सुधरने देंगे. नोटबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सफेद कमाई को काली कमाई में न बदलें इसके लिए नोटबंदी नहीं वरन नोट बदलने का भारत सरकार ने काम किया. इसी को समाप्त करने की दिशा में यह सकारात्मक प्रयास है.
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने का लिया संकल्प :बेगूसराय. अभाविप के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 154वीं जयंती बेगूसराय में धूमधाम से मनायी गयी. ट्रैफिक चौक स्थित प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया. जीडी कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास गौतम, विनोद कुमार, वरिष्ठ नेता अभिषेक कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार, नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विनोद कुमार सुमन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद का अपना आदर्श पुरुष मानती है. उनके जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मानती है. 12 से 19 जनवरी तक पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार एवं ब्रजेश कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नगर सहमंत्री आजाद कुमार, रामप्रकाश, सोनू,प्यारे, घनश्याम देव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement