गढ़हारा में चोरी की घटना के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान.
Advertisement
एक ही रात चार दुकानों का ताला तोड़ चोरी
गढ़हारा में चोरी की घटना के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान. घटना की सूचना पर गढ़हारा थाने के एएसआइ मामले का जायजा लेने पहुंचे गढ़हारा : कड़ाके की ठंड बढ़ते ही इन दिनों सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओें व चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत […]
घटना की सूचना पर गढ़हारा थाने के एएसआइ मामले का जायजा लेने पहुंचे
गढ़हारा : कड़ाके की ठंड बढ़ते ही इन दिनों सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओें व चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. बारो गढ़हारा रोड स्थित मध्य विद्यालय बारो के पास वाले मार्केट में एक ही रात चार दुकानों में ताला तोड़कर नकद सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी होने का सनसनीखेज मामला फिर सामने आया है. घटना की सूचना पाकर गढ़हारा थाने के एएसआइ बबलू पंडित मामले का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे. स्टेशनरी दुकानदार संजीव कुमार साह के दुकान से करीब दस हजार की बैटरी,नकद आठ हजार रुपये सहित एक लाख रुपये का कीमती गिफ्ट आइटम की चोरी हुई.पंकज साह के दुकान से करीब दस हजार रुपये के सामान की चोरी हुई.
गढ़हारा एक निवासी रामप्रवेश कुमार की दुकान से करीब बीस हजार रुपये के सामान की चोरी हुई. बोरा का कारोबारी करने वाले मिथुन कुमार के दुकान का ताला तोड़कर सामानों को बिखेर दिया. लोगों ने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. बताया जाता है कि है विद्यालय का मुख्य द्वार हमेशा खुला रहने के कारण यहां रात में प्रतिबंधित शराब का सेवन कर अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. विद्यालय के मुख्य द्वार के पास बोरा में खाली कई शराब की बोतलें फेंकी पायी गयी. बीते एक जनवरी की विद्यालय के पास बन रहे मकान से जिला पर्षद सदस्य श्रीराम राय की मोटर की भी चोरी हो गयी थी. इधर चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी नींद हराम हुई है. हालांकि पुलिस की टीम चोरों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement