परिचर्चा . नोटबंदी परिचर्चा में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री
Advertisement
नोटबंदी से कालेधन पर कुठाराघात
परिचर्चा . नोटबंदी परिचर्चा में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बखरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम बखरी : नोटबंदी से कालाधन की काली अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात हुआ. इसका परिणाम है कि आतंकवाद, नक्सलवाद की घटनाओं में साठ प्रतिशत की गिरावट हुई है. कश्मीर से लेकर पूर्वोतर तक आतंकवाद की कमर टूट गयी है. […]
बखरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बखरी : नोटबंदी से कालाधन की काली अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात हुआ. इसका परिणाम है कि आतंकवाद, नक्सलवाद की घटनाओं में साठ प्रतिशत की गिरावट हुई है. कश्मीर से लेकर पूर्वोतर तक आतंकवाद की कमर टूट गयी है. नक्सलवाद का पूरा लाल गलियारा शांत पड़ गया है. नकली नोट और हवाला नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. उक्त बातें बखरी में नोटबंदी पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ ने कहीं. उन्होंने कहा कि इसका ही परिणाम हुआ कि दाउद और आइएसआइ के नकली नोट नेटवर्क का सरगना जावेद खनानी ने पाकिस्तान के करांची के साइना टावर से कूद कर आत्महत्या कर लिया. उसने कई हज़ार करोड़ के नकली भारतीय नोट छाप रखे थे जो बेकार हो गये.
पूर्व मंत्री ने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि काला धन की अर्थव्यवस्था पर इस जबरदस्त चोट से वैसे लोगों के मनोबल पर आघात हुआ है जो यह सोचता है कि वह अपने काले धन पर सब कुछ खरीद सकते हैं. उनका आत्मविश्वास डोल गया है. इसके कारण सभी क्षेत्र में माफियागिरी पर लगाम लगेगा और साधन और सुविधा आम लोगों के पहुंच में आयेंगे. उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण पक्ष है कि 125 सौ करोड़ के देश भर में मात्र 5.16 करोड़ आयकरदाता हैं. 10 लाख से अधिक इनकम वाले मात्र 25 लाख लोग हैं. यह शायद ही किसी को हजम हो. नोटबंदी से ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आयी है जो कमाते तो लाखों-करोड़ों हैं पर आयकर विवरण मात्र ढाई-तीन लाख का देते हैं. इससे प्रत्यक्ष कर आयकर का दायरा बढ़ेगा. सही-सही आयकर देने वालों की तादाद बढ़ेगी. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कैशलेस लेन-देन का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जायेगी. उसमें कोई कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार नहीं हो सकेगा. एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया जाता है. आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते मात्र बीस पैसे रह जाते हैं. यह बात पुरानी दिनों की हो जायेगी. अब एक रुपये चलेगा तो पूरा एक रुपया मिलेगा. बीच में कोई बिचौलिया हकमारी नहीं कर पायेगा. कैशलेस लेन देन पर जोर देते हुए इन्होंने कहा कि जहां कैशलेस लेन- देन से भ्रष्टाचारियों पर जहां नकेल कसेगी. वहीं कर चोरी पर भी लगाम लगेगा. जिससे किसानों, गरीबों, समाज के वंचित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना बनाने में मदद मिलेगी. इस मौके पर नोटबंदी परिचर्चा के बाद जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पूर्व विधायक रामानंद राम ने गरीबों की सेवा भगवान की सेवा बताया और कहा नर में ही नारायण का वास है. महामंत्री पवन सिंह, दीपक शर्मा, सुनील सिंह, मो रब्बान, मनीष पाठक, सौरभ उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुड्डू, संचालन अमरनाथ पाठक और धन्यवाद ज्ञापन राम रतन वर्मा ने किया.
समारोह में उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व अन्य भाजपा नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement