गायब राहुल के इंतजार में गमगीन परिजन.
Advertisement
पांच दिन बाद भी बरामदगी नहीं
गायब राहुल के इंतजार में गमगीन परिजन. घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है राहुल लोगों का टूटा धैर्य और सड़क पर उतर कर जताया विरोध वीरपुर : भवानंदपुर से गायब हुए युवक राहुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है. बताते चलें कि उक्त परिवार में मात्र राहुल एक कमाऊ सदस्य था. जिससे […]
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है राहुल
लोगों का टूटा धैर्य और सड़क पर उतर कर जताया विरोध
वीरपुर : भवानंदपुर से गायब हुए युवक राहुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है. बताते चलें कि उक्त परिवार में मात्र राहुल एक कमाऊ सदस्य था. जिससे उसके परिवार का भरण पोषण चलता था. उसके पिता अशोक चौधरी की मौत लगभग आठ वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. तब राहुल ही एकमात्र परिवार का सहारा था. राहुल के गायब होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन काफी परेशान हैं. पुलिस से भी गुहार लगायी. पांच दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा गायब राहुल कुमार की खोजने नाकाम होने पर लोगों का धैर्य टूट पड़ा. राहुल की बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मुजफ्फरा बाजार को बंद कराते हुए
बेगूसराय-संजात पथ को मुजफ्फरा स्टैंड के समीप बांस एव लकड़ी लगा कर पूर्ण रूप से जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम रहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर सूचना मिलने पर वीरपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे थे. भीड़ में उपस्थित कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. हालांकि वीरपुर पुलिस स्थिति को देखते हुए पीछे हटने लगी. परंतु उपद्रवियों ने पुलिस का पीछा करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की खबर है. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ा रूख अख्तियार किया तो सभी भाग खड़े हुए. बाद में स्थानीय मुखिया राजकुमार चौधरी, भवानंदपुर के मुखिया मो मेराज अंसारी, प्रमुख पति अजय झा एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग पांच घंटे बाद जाम हटाया गया. प्रमुख पति अजय कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर पांच युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि भवानंदपुर निवासी स्व अशोक चौधरी के पुत्र राहुल कुमार विगत 31 दिसंबर से गायब हो गया. उसके गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement