18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के गेट में की तालाबंदी

आक्रोश . मामला िवद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन का आक्रोशित ग्रामीण व नवम वर्ग के छात्र. गेट बंद रहने से िवद्यालय में प्रवेश नहीं कर सके िशक्षक तीन घंटे तक बािधत रहा स्कूल में पठन-पाठन खोदावंदपुर : सागी पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय नुरुल्लाहपुर में शिक्षारत नवम वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के […]

आक्रोश . मामला िवद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन का

आक्रोशित ग्रामीण व नवम वर्ग के छात्र.
गेट बंद रहने से िवद्यालय में प्रवेश नहीं कर सके िशक्षक
तीन घंटे तक बािधत रहा स्कूल में पठन-पाठन
खोदावंदपुर : सागी पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय नुरुल्लाहपुर में शिक्षारत नवम वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के पदस्थापन की मांग को लेकर विद्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर विरोध जताया. सोमवार को तकरीबन नौ बजे विद्यालय में तालाबंदी किये जाने से लगभग तीन घंटे तक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही. मुख्य द्वार बंद किये जाने से शिक्षक भी विद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाये. इसके कारण नवम वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गाें की भी पढ़ाई बाधित रही. इस घटना कर्म में एक भी पदाधिकारी के स्कूल परिसर में पहुंचने की कोई सूचना नहीं है.
घंटों इंतजार के बाद सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों की पहल पर ताला खुला एवं पठन-पाठन आरंभ हुआ. हंगामा कर रहे नवम वर्ग के मो मनौवर, मो इरशाद आलम, मो अफसर अली, केशव कुमार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार,अनिमेष कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइ स्कूल में परिणत किया गया. सत्र 2016 में अष्टम वर्ग में उत्तीर्ण किये जाने के बाद उन छात्र-छात्राओं को अन्य हाइ स्कूल में जाने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया. छात्रों द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय प्रधान ने बताया कि विद्यालय को हाइ स्कूल का दर्जा मिलने से वर्ग नवम व दशम की पढ़ाई इसी विद्यालय में होगी.परंतु हाइ स्कूल के लिए शिक्षकाें की पदस्थापना नहीं की गयी है, जिससे नवम वर्ग में विषयवार पढ़ाई नहीं हुई. इससे छात्र-छात्राओं आक्रोश है.
क्या कहतीं हैं एचएम
हाइ स्कूल में प्रोन्नत इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए शिक्षकों की मांग उनके द्वारा विभागीय पदाधिकारियाें से कई बार की जा चुकी है.परंतु अब तक शिक्षकाें का पदस्थापन नहीं हुआ है.
अख्तरी बेगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें