17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे की धुन पर जमकर थिरके लोग

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक थिरके लोग जय सरस्वती संघ के आयोजन से गुलजार हुआ माहौल बखरी : फिल्मी गीतों के धुन पर थिरकते लोग, खुशनुमा माहौल में मस्ती करते बच्चे, पारंपरिक संगीत पर झूमतीं महिलाएं, कुछ इसी अंदाज़ में नये साल का जश्न सिर चढ़ कर बोल रहा था. शनिवार की शाम से […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक थिरके लोग

जय सरस्वती संघ के आयोजन से गुलजार हुआ माहौल
बखरी : फिल्मी गीतों के धुन पर थिरकते लोग, खुशनुमा माहौल में मस्ती करते बच्चे, पारंपरिक संगीत पर झूमतीं महिलाएं, कुछ इसी अंदाज़ में नये साल का जश्न सिर चढ़ कर बोल रहा था. शनिवार की शाम से शुरू हुई पार्टी देर रात तक चलती रही. गमों और परेशानियों को भूल हर कोई डीजे की धुन पर नाच रहा था. नये साल के आगमन पर क्षेत्र में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था जय सरस्वती संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गयी.
गायक लालबाबू ने तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गायिका कविता के गीत चार दिनों का प्यार ओ रब्बा लंबी जुदाई, काहे को बुलाया मुझे बालमा के अलावा कई गीतों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. वहीं जन्नत, सपना, सनम व रॉकी के डांस ने दर्शकों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय कलाकार डॉ विशाल केसरी के माउथ ऑर्गन की धुन पर मेरे सपनों की रानी तू कब आएगी, कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं पूर्व मुखिया व अधिवक्ता मनोहर केसरी ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा इस तरह का आयोजन समाज को एक नया संदेश देता है,कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य जयदेव सन्याल ने किया, मौके पर संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र केसरी, सचिव संजय केशरी, डॉ आरएन झा, नंदलाल पंडित, अरु ण केशरी, राजेंद्र पोद्दार, संजीव आजाद, प्रेम किशन, डॉ विशाल केशरी, रंजय केशरी, रामबाबू केशरी, पवन केसरी, भगवान पोद्दार, विशो यादव, डॉ एम एन रहमानी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें