12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों के भीतर योजनाओं की सूची बनाकर दें: बीडीओ

पंसस की बैठक में जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा बीहट : बरौनी प्रखंड के नीरज स्मृति भवन के सभागार में मंगलवार को मनरेगा योजना पारित करने के लिए पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत हंगामेदार हुई. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अधिकारों की आवाज बुलंद […]

पंसस की बैठक में जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

बीहट : बरौनी प्रखंड के नीरज स्मृति भवन के सभागार में मंगलवार को मनरेगा योजना पारित करने के लिए पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत हंगामेदार हुई.

बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अधिकारों की आवाज बुलंद की. वहीं पिछली सभा में पारित प्रस्तावों पर पदाधिकारी द्वारा अमल नहीं किये जाने से पंचायत प्रतिनिधि काफी उग्र थे. खासकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पूरे बहस के दौरान प्रतिनिधियों के निशाने पर रहे. महना पंचायत भाग-2 के पंसस नवीन मिश्र ने सदन में उन पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीलर से मिले हुए हैं .

केशावे पंचायत मुखिया गोपाल सिंह ने कहा कि सूची के मुताबिक कूपन नहीं दिया गया है जिसके कारण जनता के कोपभाजन का शिकार हमें होना पड़ता है.पूरे सदन ने एकमत होकर सजा के तौर पर उनका एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की. वहीं नूरपुर पंचायत के पंसस मो.युनूस ने नरेगा योजना के फंड में बंदरबांट का आरोप लगाते हुए अविलंब संबंधित लोगों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.बीडीओ ओम राजपूत ने सभी प्रतिनिधियों के बीच तालमेल कर पंचायत के विकास में मिलकर काम करने की अपील की . इन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर योजनाओं की सूची बनाकर दे दें ताकि उन्हें वर्ष 2017-18 के वार्षिक योजना से जोड़ा जा सके. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बरौनी प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी ने प्रतिनिधियों से कहा आपने जितनी योजनायें लिखित दी है ,सभी योजनाओं को पूरा किया जायेगा, बस आप हमें अपना सहयोग दें.

मौके पर तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय प्रसाद, जिला पार्षद राजीव कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी अनिता कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार, मुखिया रंजीत कुमार,नवल किशोर सिंह,संजू देवी, सरस्वती देवी, पंसस रामाशीष सिंह,मनोज चौधरी,प्रवीण कुमार,सुरेंद्र कुमार,चंदन कुमार,ललिता देवी,राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन उप प्रखंड प्रमुख डॉ रजनीश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें