बीहट : जननायक कॉ चंद्रशेखर की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनकी स्मृति में निर्मित चंद्रशेखर द्वार का मुख्य अतिथि भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य के नारायणन और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इसके पूर्व अतिथियों ने गांव जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया
अतिथियों ने पपरौर स्थित चांद-सूरज अस्पताल परिसर में कॉ सूर्य नारायण सिंह तथा कॉ चंद्रशेखर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद बाइकों के काफिले के साथ अतिथि समारोह स्थल बीहट पहुंंचे, जहां अतिथियों ने शहीद स्थल पर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण तथा जिले में शहीद हुए शहीदों के कलशों पर भी श्रद्धा सुमन निवेदित करते हुए उन्हें लाल सलामी दी.